RBSE 5th or 8th Board Passing Marks इस बार 5 और 8वीं बोर्ड परीक्षा में फेल होने का नियम किया जारी

By Harishsingh

Published On:

RBSE 5th or 8th Board Passing Marks  राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा इस बार 5 और आठवीं कक्षा में फेल होने के लिए नया नियम लागू कर दिया गया है। इससे पहले 5 और आठवीं कक्षा के अंदर जो भी विद्यार्थी भाग ले रहे थे उनको फेल नहीं किया जाता था। उनको पास कर दिया जाता लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। नए नियमों के अनुसार अब पांचवी कक्षा और आठवीं कक्षा दोनों कक्षा में कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को फेल किया जाएगा उन्होंने अगले वर्ष पेपर देना होगा।

इस बार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा पासिंग मार्क्स के अंदर बच्चों को फेल करने के लिए नया नियम लागू कर दिया गया है। पांचवी कक्षा के बच्चों को फेल नहीं किया जाने का प्रावधान किया जा रहा है लेकिन आठवीं कक्षा में कम अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को ग्रेडिंग सिस्टम के द्वारा फेल किया जाएगा। इस नियम को लेकर शिक्षा निदेशालय बीकानेर की तरफ से भी नोटिस जारी कर दिया गया है।

RBSE 5th or 8th Board Passing Marks
RBSE 5th or 8th Board Passing Marks

RBSE 5th or 8th Board Passing Marks

आठवीं कक्षा और पांचवी कक्षा में बोर्ड के द्वारा ग्रेडिंग सिस्टम के अनुसार नंबर दिए जाते हैं। जिसके अंदर विद्यार्थियों को फेल नहीं किया जाता था लेकिन इस वर्ष आठ कक्षा के बच्चों को ग्रेडिंग सिस्टम के द्वारा भी फेल किया जाने का प्रावधान किया जा रहा है‌ इसको लेकर शिक्षा निर्देश वाले बीकानेर की तरफ से भी नोटिस जारी कर दिया गया है। अभी तक पांचवी कक्षा में बच्चों को फेल करने के लिए कोई नियम नहीं बनाया गया है।

READ:-  RRB NTPC Exam Cancel: रेलवे एनटीपीसी की एक परीक्षा केंद्र की परीक्षा हुई रध नोटिस जारी

ग्रेडिंग सिस्टम

पांचवी और आठवीं कक्षा में सभी विद्यार्थियों को नंबर ग्रेडिंग सिस्टम के द्वारा प्रदान किए जाते हैं इसके अंदर सबसे अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जिनके 81 से 100 के बीच में परसेंट प्राप्त होते हैं उनको A ग्रेड दिया जाएगा, तथा 61 से लेकर 80% तक नंबर प्राप्त करने वाले बच्चों को B ग्रेड प्रदान की जाएगी, तथा 41 से 60 तक वाले बच्चों को C और 33 से 40% तक वाले बच्चों को दीं जाएगी, और 0 से 32% अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को E ग्रेड प्रदान किया जाएगा।

इस प्रक्रिया के आधार पर बच्चों के प्रदूषण का सफलतापूर्वक वर्गीकरण किया जा सकता है।E ग्रेड के अंदर बच्चों को फेल घोषित किया जाएगा। उनको अगले वर्ष पुणे परीक्षा देनी होगी उस विषय की। यदि किसी भी विद्यार्थी के तीन या तीन से अधिक विषयों में E ग्रेड आती तो उसे पुन उसी कक्षा का एग्जाम देना होगा। लेकिन यह नियम पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों के ऊपर लागू नहीं होता यह आठवीं बोर्ड कक्षा के ऊपर ही नियम लागू किया गया है।10वीं और 12वीं के ऊपर यह नियम पहले से लागू है।

READ:-  Gram Rojgar Sevak Notification ग्राम रोजगार सेवक के पदों पर अधिसूचना जारी, बिना परीक्षा सीधा चयन

5वी कक्षा पासिंग मार्क्स

राजस्थान बोर्ड के अनुसार शिक्षा का अध्ययन अधिनियम 2020 के अनुसार में वर्णित प्रावधानों के तहत वर्तमान में कक्षा 5 के छात्रों को फेल नहीं किया जाएगा। उनका मूल्यांकन ग्रेडिंग सिस्टम के आधार पर किया जाएगा। राजस्थान बोर्ड के पांचवी कक्षा में ए ग्रेड प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को उपचारात्मक शिक्षण के पश्चात उसे विषय की परीक्षा पुणे देनी होगी लेकिन उनको राजस्थान राजपत्र दिनांक 15 .09.2020 के अनुसार आगामी शिक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। वह अपनी आगामी कक्षा के साथ पिछले पेपर का एग्जाम भी दे सकते हैं।

8वीं बोर्ड कक्षा पासिंग मार्क्स

आठवीं कक्षा की बोर्ड परिणाम के अंदर बच्चों को ग्रेडिंग सिस्टम के द्वारा नंबर प्रदान किए जाएं।गे जिसमें में विद्यार्थियों को फेल करने का प्रावधान किया जा रहा है। इस ग्रेडिंग सिस्टम के अंदर ई ग्रेड प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अगले वर्ष उसे विषय की पूर्ण परीक्षा देनी होगी। यदि किसी भी विषय विद्यार्थी के दो या दो से तीन या तीन से अधिक विषयों में ग्रेड आती तो वह फेल किया जाएगा उसे अगले वर्ष पुणे इस कक्षा की परीक्षा देना होगा। 5 और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं के अंदर विद्यालय की तरफ से 20% अंक भेजे जाते हैं। उनको केवल 80% में से 33% अंक ही लाने होंगे पास होने के लिए। इतने नंबर प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पास किया जाएगा वह अगले कक्षा में प्रवेश ले सकते हैं।

READ:-  Rajasthan Board 12th Science Arts Commerce Result 2025 राजस्थान 12वीं कक्षा के साइंस कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट जारी करें यहां से चेक

Harishsingh

https://doonghaticollege.in/ वेबसाइट का संबंध doonghaticollege से नहीं है, ये एक प्राइवेट न्यूज़ वेबसाइट है,जो Latest News Govt Schemes,Jobs,Admit Card ,Results,News ,Business Idea , संबंधित जानकारी प्रकाशित करता है, दी गई जानकारी संबंधित विभागों से मिलान के बाद ही आप तक पहुंचाई जाती है फिर भी आप खबर की सत्यता का प्रमाण हेतु संबंधित विभाग से खबरों का मिलान जरूर करें

Leave a Comment